Showing posts with label लघुकथा. Show all posts
Showing posts with label लघुकथा. Show all posts

Monday, March 25, 2024

लघु कथा

कड़ी मेहनत और सब्र का फल
=====================

बात 2019 के जनवरी की है, मेरी मां मिर्ची🌶️ का पौधा ले आई। जिनमें करीब 20 छोटे पौधे शामिल थे। अब उनको गमले और खाली ज़मीन में लगा दिया।


कुछ तो स्वयं सूख गए, कुछ जिंदा रहे, तमाम उपाय किए कभी इस जगह कभी यहां कभी वहां कभी जैविक खाद तो कभी लकड़ी का बुरादा और आज ये फल 🌶️ एक हरी मिर्च, प्रकृति भी अजीब है, दो साल तक सिंचाई और दो साल बाद सिर्फ एक फल, सब्र का फल🤓🙂

जितने यत्न किए प्रयत्न करे उतने ही देरी से निकला यह फल।

निष्कर्ष: सब्र का फल कभी कभी तीखा भी होता है।😂😂


•अतुल दूबे "सूर्य"
•गोरखपुर

Friday, June 18, 2021

जाम_का_झाम

मोटी लड़कियों और औरतों का क्या ?


एक तीन आदमी बराबर लोवर शर्ट और मास्क लगाए, बहनजी से आज सामना हो गया जाम के दौरान: और हुआ कुछ यूं 👇

मोड़ पर खड़ी थी, गाड़ियां इधर उधर लगी थी, सब फंसी पड़ी थी, 

और वह मोड़ पर खड़ी थी, 

थोड़ा साइड होने को बोला तो खफा सी हो गई,
मुंह बिचकाते हुए बोल पड़ी, हमारी वजह से जाम थोड़ी लगा है🤣🤣🤣🤣

हम नहीं हटेंगे, आप थोड़ा ठहर जाओ,

अब थोड़ा सा जगह आगे की कार के बढ़ते हुए मिल गया,

फिर क्या था, हमने अपनी सवारी खुद साइड कर निकल पड़े, अपने गंतव्य की तरफ!!

इतना अलग ना महसूस किया करो। स्वयं को अपनाओ और खुद को सेहतमंद रखो।




Best

Quotes

1. Never tell everyone everything. Even with your family. 2. Be mature enough not to take anything personally. Be less reactive. 3. Don'...