Showing posts with label Rakshabandhan 2020. Show all posts
Showing posts with label Rakshabandhan 2020. Show all posts

Thursday, July 30, 2020

रक्षाबंधन पर अपनी बहन को ये बेहतरीन 20 उपहार दे सकते है।



रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार है जिसमें बहन भाई की कलाई पर रेशम से बनी राखी बांध ईश्वर से उसकी लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं और आरती उतारती है। भाई अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं और उन्हें भेट स्वरूप उपहार देते हैं।
इस साल आने वाले रक्षाबंधन पर अपनी बहन को ये बेहतरीन 20 उपहार दे सकते है। 



1). चॉकलेट पैक और केक
2). ज्वैलरी और फैशनेबल चीजे
3). कपड़े जैसे कुर्ती, सूट, वेस्टकोट, जीन्स आदि
4). खूबसूरत कलाई घड़ी
5). हैंडबैग
6). गैजेट्स जैसे प्लेस्टेशन, न्यू स्मार्ट फोन, म्यूजिक सिस्टम, लैपटॉप
7).वॉल हैंगिंग
8). भाग्यशाली पौधे जैसे तुलसी, सदाबहार, ऑर्किड, एलोवेरा
9). मनपसंद किताब
10). टेडी बियर
11). कैश रुपए
12). खुशबूदार सेंट, परफ्यूम, और डिओड्रेंट
13). घर सजाने की वस्तुएं
14). लेडीज पर्स
15). फैशनेबल धूप के चश्मे
16). मनपसंद चीज़ों से भरा गिफ्ट सेट
17). कॉस्मेटिक्स, मेकअप किट
18). लेडीज शूज़
19). सुरक्षा के लिए फोल्डेबल चाकू 
20). कोई खास वास्तु जो उसे बेहद पसंद हो वो खाने, पीने और घर सजाने से संबंधित हो सकती है।




आशा करते हैं कि ये सब सुझाव अपनी बहन को खुश करने में आपके काम आएगा।



© अतुल कुमार दूबे

Best

Quotes

1. Never tell everyone everything. Even with your family. 2. Be mature enough not to take anything personally. Be less reactive. 3. Don'...