Tuesday, January 15, 2019

शानदार कमाल धोनी का

 आज ऑस्ट्रेलिया में दूसरा एकदिवसीय मैच खेला गया जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 299 रनो का लक्ष्य रखा जिसमे शिखर और रोहित ने पहले तो सधी शुरुआत दी और धीरे धीरे चलते बने फिर कोहली ने शतक ठोका और रायडू ने उनका साथ दिया और रायडू भी अपना कैच लॉन्ग ऑन पर दे बैठे मैच को रोमांचक बनाते हुए धोनी ने पहले पचासा ठोका 48 वे ओवर में और फिर 49 वे ओवर की पहली गेंद पर 6 रन जड़ कर स्कोर बराबर कर दिया और फिर एक रन लेकर 6 विकेट से  मैच जीता दिया 

Best

शायरी

ऐसा था नहीं जैसा अब मैं बन गया हूं , चलते चलते एक जगह थम गया हूं  लोगों के विचार में फसा एक झमेला हूं मैं, तूझे लगता है कि मैं खुश हूं, पर म...