Tuesday, January 12, 2021

लफ्ज़ निकले हैं, गौर फरमाइएगा 😌

ए जिन्दगी, अब ज़रा थोड़ा सा तो ठहर,
जिन लहरों से सामना करने आए थे हम यहां,
 लगता है अब उनसे लड़ते लड़ते थे हमारी उम्र इस तरह गोते लगते हुए भी थोड़ी आगे निकल गई है।









जब सामने उनको देखा, तब उनमें ख़ुद को पाया,
जब नज़रे उनसे हटी, तो ख़ुद को खोया पाया,
घर पहुंचे तो थोड़ा गुनगुनाया, पर फ़िर पुन: अपने सुर को खोया पाया,
क्या करे !!! शायद यह भी ईश्वर की कोई माया जिसने हमको उनसे भेंट कराया।


- स्वरचित
#अतुल दूबे सूर्य

Thursday, January 7, 2021

महाभारत कथा में क्या इस तरह के हथियारों से लैस थे वीर योद्धा??

महाभारत के मिसाइलों की वास्तविक छवि 

यह ब्रिटिश म्यूजियम में रखे गए है ।। 3500BC के बताए जाते है,तो तकरीबन महाभारत काल का समय है । वास्तव में ऐसे हथियारो से युद्ध नही लड़ा जा सकता ।

यह मिसाइल आदि का प्रतिरूप बनाया गया था, पूर्वज भी तो चाहते थे, की आने वाली पीढ़ी तक इतिहास को किसी भी माध्यम से पहुंचाया जाए ।




क्या महाभारत के इसी प्रकार के हथियार थे ?

यह प्राचीन शस्त्र है । इनकी बनावट देखकर ही पता चल जाता है, यह हाथ से चलने वाले नही, बल्कि मशीनी यंत्र है ।। पहला चित्र कम्बोडिया का है, दूसरा चित्र पार्थियन म्यूजियम की एक गदा का । पार्थियन साम्राज्य अर्थात पार्थ अर्जुन का साम्राज्य ।। रोमन अवशेषो के म्यूजियम में यह गदा पड़ी है । यह गदा 3000 वर्ष बताई जाती है, जबकि वास्तव में यह उससे भी कहीं अधिक प्राचीन है । क्यो की 3000 वर्ष से ज़्यादा का इतिहास बताते ही यह फंस जाएंगे, तो यह सब कुछ 3000 साल के अंदर ही रखना चाहते है ।।

इस गदा को आप देखें । इस गदा क्या युद्ध लड़ा जा सकता है ? एक आदमी की हत्या तो इस गदा से संभव है (वह भी मुश्किल से ) लेकिन महाभारत जैसा युद्ध, या सेनाओं का युद्ध ऐसी गदाओ से नही लड़ा जा सकता ।।

यह निश्चित रूप से महाभारतकाल की किसी मिसाइल का प्रतिरूप चित्र है ।। जैसी मिसाइल आदि हथियार थी, उसका लघु चित्र मूर्ति के माध्यम से बनाया गया । और वही मूर्ति अभी आप देख रहे है ।

इस बात के प्रमाण केवल तर्क है, क्यो की वास्तविक दस्तावेज तो किसी को मिलने से रहें।  आपकी बुद्धि ही इसका प्रमाण है ।




Best

Quotes

1. Never tell everyone everything. Even with your family. 2. Be mature enough not to take anything personally. Be less reactive. 3. Don'...