Saturday, December 5, 2020
Thursday, November 19, 2020
समान नागरिकता कानून या यूनिफॉर्म सिविल कोड है समय की मांग
यूनिफॉर्म सिविल कोड है समय की मांग
भारत विश्व का सबसे बड़ा गणराज्य है। यहां अनेकों धर्मो के लोग निवास करते हैं। भारत में सबको अधिकार है कि वह अपनी पसंद के अनुसार किसी भी धर्म या संप्रदाय को अपनाकर उसके नियमों का अनुसरण कर सकता है।
Wednesday, November 18, 2020
सोशल मीडिया : बतंगड़ का अड्डा और समय की बर्बादी
एक वह समय था, जब परिवार के लोग एक दूसरे के साथ सार्थक संवाद, हंसी- मजाक, तारीफ़, आदि किया करते थे और अब आज के समय पर नज़र डाले तो ऐसा कोई घर नहीं जहां लोग आपको परिवार में या पड़ोसी से ही बातचीत करते मिले।
पहले जब इंटरनेट तकनीक नहीं थी, तब पत्र या फोन से बाते हुआ करती थीं, और अब मोबाइल फोन कॉल, या वीडियो कॉल या फिर वॉयस मेसेज, टेक्स्ट आदि से होती हैं।
अब इस लेख को ही ले लीजिए, शायद यह भी आप सोशल मीडिया नेटवर्क से ही पढ़े।
सोशल नेटवर्किंग साइट्स और मोबाइल एप्लिकेशन ने अभिव्यक्ति की आज़ादी तो दी ही है और इसके साथ साथ विचार व संदेश के आदान प्रदान को सुलभ, सरल भी बनाया है। लोगों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया है परन्तु इसके दीर्घकालिक दुष्प्रभाव भी हैं, जो युवाओं के साथ साथ बुद्धिजीवीवर्ग और बुजुर्गों में भी देखने को मिल रहा है।
स्टेटिस्टिका , 2019(एक प्रसिद्ध संगठन जो डाटा संवर्धन करता है) की रिपोर्ट के अनुसार फिलीपींस और नाइजीरिया जैसे देशों के बाद भारत के युवाओं ने कम से कम औसतन 2.5 घंटे रोज़ाना विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खर्च किया।
गौर करने वाली बात है कि, विश्व में भारत में डाटा सबसे सस्ता है, क्योंकि यह युवाओं का देश है जो तमाम क्षेत्रों की कम्पनियों के लिए एक ग्राहक हैं, जो उन्हें लाभ कमाने का अवसर प्रदान करते हैं।
इसी कारण अधिकतर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट मुफ़्त में अपने यहां खाता खुलवाने को प्रेरित करती हैं और आपका डाटा चोरी कर पूंजीपतियों, राजनीतिक दलों और उद्योगपतियों को बेचती हैं।
चाहे गूगल हो, या फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, स्नैपचैट, यूटयूब, इत्यादि तमाम सोशल प्लेटफॉर्म आपसे अनजाने में आपकी सभी जानकारी इकट्ठा कर लेती हैं।
आप क्या खाते हैं, कैसे दिखते हैं, क्या पसंद करते हैं, कहा रहते हैं, कहां कहां जाते है, आपकी क्या रुचि है, आपको कौनसे काम पसंद हैं और भी बहुत कुछ जानकार आपको उसके प्रोपेगेंडा के मुताबिक़ ही विज्ञापन और नोटिफिकशन देती हैं।
अब हमारे यहां के युवा सृजन में कम और सोशल मीडिया पर समय की बर्बादी अधिक करने लगे हैं। कुछ तो ऐसे हैं जो अपने दिन भर की बाते सोशल प्रोफाइल के माध्यम से सब तक पहुंचाते हैं। उन्हें अपने जीवन की हर छोटी बड़ी बात नकली दुनिया या कहे डिजिटल दुनिया के लोगों को बताने में सुकून मिलता है।
वहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी प्रतिभा को विकसित किया और पूरे विश्व में वाहवाही बटोरी है।
वहीं अब कई काम इसके उपयोग से संपन्न हो रहे हैं, परंतु छोटी छोटी घटनाओं पर बतंगड़ करना बुलिंग, फिशिंग और बदनाम करने की घटनाएं भी साथ साथ बढ़ी हैं।
अब युवा डिजीटल शिक्षा के नाम पर मोबाइल फोन के आदी हो चुके हैं और वह एक आधा मिनट भी मोबाइल से दूर रहना नहीं चाहते हैं।
सोशल मीडिया का आवश्यकता तक एक सीमा में इस्तेमाल इस मायावी दुनिया से युवाओं को बचा सकता है।
Sunday, October 4, 2020
Health Education Programmes in Schools is needed
Country like USA, where information about health is more important for students to learn than the content in language, arts, science and technology, geography or any other subject.
Despite this highly developed nation, most schools devote minimal curriculum time to teaching students how to lead healthy lifestyle.
Our first step might be to consider ways to increase course time devoted to physical activity and training. In addition, school need to thoughtfully analyse the delivery and design of school physical education programme to ensure that they are interesting, engaging, appropriate, inclusive and instructionally powerful.
All these steps lead the students mentally, physically, emotionally and strategically powerful adults in future.
Thursday, August 20, 2020
Nuclear Energy
This form of energy is released when an atom undergoes nuclear fission proceed and tremendous amount of energy is released when heavy atoms like uranium, plutonium, or thorium are bombarded with low energy neutrons.
This form of energy is long lasting and can fulfill the requirements of power to a big number of masses.
The atomic reaction takes place in a nuclear reactor. In India, Bhabha Atomic Research Centre regulates the necessary actions related to the production of atomic energy. BARC was named on the famous Indian Physicts Dr. Homi Jahangir Bhabha, who lead the innovative solutions to develop and grow the indigenous atomic programme.
Saturday, August 15, 2020
संपत्ति उत्तराधिकार कानून में हुआ संशोधन - अब 2020 से पैतृक संपत्ति में बेटे और बेटी को बराबर हिस्सा
पैतृक संपत्ति में बेटे और बेटी को बराबर हिस्सा
9 सितंबर 2005 हिंदू उत्तराधिकार को बने कानून में संशोधन
पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को सिर्फ घर की लक्ष्मी माना जाती है। जब लड़की बड़ी हो जाती है तो दान दहेज देकर उसकी शादी कर दी जाती है। हमारे समाज में प्रचलित प्रथा है कि पिता के उत्तराधिकारी उसके पुत्र होते हैं। इसमें सुधार किए गए, जो ज़रूरी भी थे।
पेश है एक नज़र विस्तार में -
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि हिन्दू अविभाजित परिवार की पैतृक सम्पत्ति में बेटी का समान अधिकार होगा, भले ही हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम, 2005 के लागू होने के पहले ही उसके पिता की मृत्यु क्यों न हो गई हो। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि संशोधित हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम में एक बेटी बेटे के समान संपत्ति की बराबर की अधिकारी है।
न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने हिन्दू उत्तराधिकार कानून में 2005 में किए गए संशोधन की व्याख्या करते हुए कहा कि यदि कानून संशोधन से पहले भी किसी पिता की मृत्यु हो गई हो तब भी उसकी बेटियों को पिता की सम्पत्ति में बराबर हिस्सा मिलेगा।
न्यायमूर्ति मिश्रा ने अपने फैसले में कहा कि एक बेटी जीवन भर के लिए प्यारी बेटी होती है। इसीलिए उसे पिता की सम्पत्ति में पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘‘वन्स ए डॉटर, ऑलवेज ए डॉटर।’’ गौरतलब है कि 2005 में हिंदू उत्तराधिकार कानून 1956 में संशोधन किया गया था, इसके तहत पैतृक संपत्ति में बेटियों को बराबर का हिस्सा देने की बात कही गई थी।
श्रेणी-एक की कानूनी वारिस होने के नाते संपत्ति पर बेटी का बेटे जितना हक है। शादी से इसका कोई लेना-देना नहीं है। इसकी व्याख्या की मांग की गई थी कि क्या यह संशोधन पूर्वप्रभावी होगा या नहीं।
सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने साफ कहा कि जिस तरह पैतृक संपत्ति में बेटों का अधिकार होता है, उसी तरह बेटियों का भी जन्मजात अधिकार है। ये कानून 2020 में बेटियों के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं है, अब वह और सशक्त हो जाएंगी और समाज में पुरूषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल पाएंगी।
Sunday, August 9, 2020
21 ऐसे आयुर्वेदिक पौधे जो आप अपने घरों में लगा सकते हैं। ये जड़ी बूटियां आपको आरोग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करेंगी।
जीवनरक्षक
अपने घरों में यह 21 जड़ी बूटियां लगाए, जो आपको आरोग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करेंगी। निरोगी, स्वस्थ-सुखी, और सुंदर जीवन पाने के लिए आप इन पौधों को घर के गमलों, क्यारियों और अपने बगीचे में ज़रूर लगाएं।
1). अश्वगंधा
2). गिलोय या अमृता
3). एलोवेरा या धृतकुमारी
4). काली हल्दी
5). तुलसी
6). अदरक
7). बहेड़ा
8). स्टीविया
9). शंखपुष्पी
10). आंवला
11). सफ़ेद मूसली
12). शतावर
13). सुदर्शन
14). हरड़
15). भांग
16).धतूरा
17). विधारा
18). शुहर
19). मरुआ
20). अंडूसा
21). ब्राह्मी
22). भृंगराज
इनमें से कुछ पौधे जैसे शंखपुष्पी, विधारा, धतूरा, भांग, आप यहां वहां उगे पाएंगे जो उपेक्षित घास की तरह लोग समझते हैं।
आशा है, आप सभी पाठक इस अमूल्य जानकारी का सदुपयोग करेंगे।
Sunday, August 2, 2020
FA Cup Final 2020 - London
The FA Cup for 2019-20 was contested between 32 teams like Manchester United FC, Arsenal FC, Chelsea FC, Barcelona FC etc.
The FA Cup Final 2020 is also known as the Head Up FA Cup Final as to spread mental health awareness campaign.
This was the 139th final match of the FA Cup. Due to the pandemic of COVID-19 in United Kingdom, the final got delayed and played on August 1, 2020 at Wembley Stadium, London.
The final match was played between Chelsea and Arsenal. By shooting 2 goals in response to 1 by Chelsea FC.
Arsenal won the final of FA Cup 2020 and entered directly to the group stage of UEFA Europa League of 2020-21.
Thursday, July 30, 2020
रक्षाबंधन पर अपनी बहन को ये बेहतरीन 20 उपहार दे सकते है।
रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार है जिसमें बहन भाई की कलाई पर रेशम से बनी राखी बांध ईश्वर से उसकी लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं और आरती उतारती है। भाई अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं और उन्हें भेट स्वरूप उपहार देते हैं।
इस साल आने वाले रक्षाबंधन पर अपनी बहन को ये बेहतरीन 20 उपहार दे सकते है। 1). चॉकलेट पैक और केक
2). ज्वैलरी और फैशनेबल चीजे
3). कपड़े जैसे कुर्ती, सूट, वेस्टकोट, जीन्स आदि
4). खूबसूरत कलाई घड़ी
5). हैंडबैग
6). गैजेट्स जैसे प्लेस्टेशन, न्यू स्मार्ट फोन, म्यूजिक सिस्टम, लैपटॉप
7).वॉल हैंगिंग
8). भाग्यशाली पौधे जैसे तुलसी, सदाबहार, ऑर्किड, एलोवेरा
9). मनपसंद किताब
10). टेडी बियर
11). कैश रुपए
12). खुशबूदार सेंट, परफ्यूम, और डिओड्रेंट
13). घर सजाने की वस्तुएं
14). लेडीज पर्स
15). फैशनेबल धूप के चश्मे
16). मनपसंद चीज़ों से भरा गिफ्ट सेट
17). कॉस्मेटिक्स, मेकअप किट
18). लेडीज शूज़
19). सुरक्षा के लिए फोल्डेबल चाकू
20). कोई खास वास्तु जो उसे बेहद पसंद हो वो खाने, पीने और घर सजाने से संबंधित हो सकती है।
आशा करते हैं कि ये सब सुझाव अपनी बहन को खुश करने में आपके काम आएगा।
© अतुल कुमार दूबे
Sunday, July 19, 2020
What is bitcoin? Is it safe for transactions !!!!
A peer-to-peer system of blockchain, originally started for a cryptocurrency Bitcoin, has
caused major disruptions in the stock market. Bitcoin,
a cryptocurrency, was introduced to the world in 2008 by an anonymous under the name of Satoshi Nakamoto. A ‘virtual currency’, which is deined
as any type of digital unit, used as a medium of exchange, a unit of account, or a form of stored value. The idea was close to the gold standard but with an alternative view.
Cryptocurrencies are borderless, decentralized, and
capable of replacing money in just about any transaction. Without any physical infrastructure, Bitcoin has paved its way into the world economy because of ease of use. The “no-
strings” attached idea has appealed to the masses.
It is positively one of the most innovative inventions ever since the Internet came. It is Internet money and a digital currency; to stop this, we would have to stop the Internet. This is the power of Bitcoin. Virtual currency is unsafe but it's high demand makes it capable of replacing physical currency.
आईपीएल 2020 के होने की संभावनाएं
क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है कि अगर इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी टी 20 विश्व कप स्थगित होता है तो फटाफट क्रिकेट यानि आईपीएल यूएई (संयुक्त राज्य एमिरेट्स) में कराया जा सकता है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल की शीर्ष परिषद इस बात पर राज़ी है कि अगर आईसीसी द्वारा ऑस्ट्रेलिया में इस बार अक्टूबर- नवंबर में आयोजित टी20 विश्वकप स्थगित होता है तो इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निर्णय लेने के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक की सहमति से यूएई में कराया जा सकता है।
यूएई में वर्ष 2014 में आईपीएल के आधे सत्र का आयोजन हो चुका है इस वजह से यहां की परिस्थितियों से बीसीसीआई अवगत है, यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, अन्य देशों से संपर्क मार्ग भी अच्छा है और क्वारेंटाइन समय भी कम है, इसे आईपीएल के लिए उपयुक्त बनाता है।
कोरोना के चलते हुए बदलावों के कारण घरेलू क्रिकेट घाटे में है और यह आयोजन सफल होने से उसकी भरपाई हो पाएगी। अप्रैल-मई में स्थगित होने वाले आईपीएल का भविष्य अब आईसीसी के विश्वकप आयोजन के निर्णय पर आधारित हो गया है।
वैसे पिच पर क्रिकेट का आगाज़ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टेस्ट मैचों से हो चुका है, पर यहां की ही तरह बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का सख्त तरीक़े से पालन करना जरूरी होगा। मैचों के आयोजन के दौरान कई नए नियम देखे जा सकते हैं जो कोरोना से बचने में मददगार साबित हो सकते हैं।
अंतिम फैसला आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई को लेना है।
आशा है कि जल्द ही घरेलू क्रिकेट के तूफ़ानी रूप का आयोजन किया जाए।
Saturday, July 18, 2020
Peru : Facts about the South American country
Peru or Republic of Peru is a South American country situated on the bank of the Pacific Ocean.
It's capital is Lima and currency is known as Nuevo Sol. Peru has a coastline of about 2,414km. Most of the citizens of this country are Roman Catholic and Evangelical, very few follows other religions.
Languages mostly used by the natives are Spanish, Quechua and Aymara. Very few communicate in English.
It got its independence from Spain on 28th of July, 1821. The name Peru is derived from a native word "biru" which means "river".
It have a literacy rate of about 93%.
Peru is famously known as the Land of the Incas. Peru shares the control of world's highest lake called Titicaca with Bolivia. Machu Picchu is of the New Seven Wonders of the World. The Largest Flying Bird on Earth can be found in Peru, The Giant Andean Condor.
Llama is the original habitant of Peru.
The large cities in Peru are Callao and Arequipa.
This country is rich in minerals and is one of the leading producers of silver. The leading agricultural products include sugar, wool, beans, coffee, rice, potato and cotton. They also cultivate alfalfa. Due to its favourable location for the fishing industry, Peru is the world's most important producer of fishmeal and sea food. Besides fish products, the chief export includes petroleum, copper and iron ore.
Peru’s Nazca Lines, a collection of more than 70 giant human and animal geoglyphs, were first noticed from the air in 1927.
Largest flock of flying birds has been found in Peru.
Hope you have enjoyed the facts and information brought to you _
© Atul Kumar Dubey
Subscribe to:
Posts (Atom)
Best
Quotes
1. Never tell everyone everything. Even with your family. 2. Be mature enough not to take anything personally. Be less reactive. 3. Don'...
-
What is wetland? An area that is saturated by groundwater or surface water having life adapted under those conditions. Fens, swamps, marshes...
-
Eyes are one of sense organs. Eyes gives ability to visualise every physical object in the environment. We can see the nature, p...
-
1. Never tell everyone everything. Even with your family. 2. Be mature enough not to take anything personally. Be less reactive. 3. Don'...