Thursday, July 30, 2020

रक्षाबंधन पर अपनी बहन को ये बेहतरीन 20 उपहार दे सकते है।



रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार है जिसमें बहन भाई की कलाई पर रेशम से बनी राखी बांध ईश्वर से उसकी लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं और आरती उतारती है। भाई अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं और उन्हें भेट स्वरूप उपहार देते हैं।
इस साल आने वाले रक्षाबंधन पर अपनी बहन को ये बेहतरीन 20 उपहार दे सकते है। 



1). चॉकलेट पैक और केक
2). ज्वैलरी और फैशनेबल चीजे
3). कपड़े जैसे कुर्ती, सूट, वेस्टकोट, जीन्स आदि
4). खूबसूरत कलाई घड़ी
5). हैंडबैग
6). गैजेट्स जैसे प्लेस्टेशन, न्यू स्मार्ट फोन, म्यूजिक सिस्टम, लैपटॉप
7).वॉल हैंगिंग
8). भाग्यशाली पौधे जैसे तुलसी, सदाबहार, ऑर्किड, एलोवेरा
9). मनपसंद किताब
10). टेडी बियर
11). कैश रुपए
12). खुशबूदार सेंट, परफ्यूम, और डिओड्रेंट
13). घर सजाने की वस्तुएं
14). लेडीज पर्स
15). फैशनेबल धूप के चश्मे
16). मनपसंद चीज़ों से भरा गिफ्ट सेट
17). कॉस्मेटिक्स, मेकअप किट
18). लेडीज शूज़
19). सुरक्षा के लिए फोल्डेबल चाकू 
20). कोई खास वास्तु जो उसे बेहद पसंद हो वो खाने, पीने और घर सजाने से संबंधित हो सकती है।




आशा करते हैं कि ये सब सुझाव अपनी बहन को खुश करने में आपके काम आएगा।



© अतुल कुमार दूबे

Sunday, July 19, 2020

What is bitcoin? Is it safe for transactions !!!!


A peer-to-peer system of blockchain, originally started for a cryptocurrency Bitcoin, has 
caused major disruptions in the stock market. Bitcoin, 
a cryptocurrency, was introduced to the world in 2008 by an anonymous under the name of Satoshi Nakamoto. A ‘virtual currency’, which is deined 
as any type of digital unit, used as a medium of exchange, a unit of account, or a form of stored value. The idea was close to the gold standard but with an alternative view.
















Cryptocurrencies are borderless, decentralized, and 
capable of replacing money in just about any transaction. Without any physical infrastructure, Bitcoin has paved its way into the world economy because of ease of use. The “no-
strings” attached idea has appealed to the masses.
 It is positively one of the most innovative inventions ever since the Internet came. It is Internet money and a digital currency; to stop this, we would have to stop the Internet. This is the power of Bitcoin. Virtual currency is unsafe but it's high demand makes it capable of replacing physical currency.

आईपीएल 2020 के होने की संभावनाएं

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है कि अगर इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी टी 20 विश्व कप स्थगित होता है तो फटाफट क्रिकेट यानि आईपीएल यूएई (संयुक्त राज्य एमिरेट्स) में कराया जा सकता है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल की शीर्ष परिषद इस बात पर राज़ी है कि अगर आईसीसी द्वारा ऑस्ट्रेलिया में  इस बार अक्टूबर- नवंबर में आयोजित टी20 विश्वकप स्थगित होता है तो इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निर्णय लेने के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक की सहमति से यूएई में कराया जा सकता है।
यूएई में वर्ष 2014 में आईपीएल के आधे सत्र का आयोजन हो चुका है इस वजह से यहां की परिस्थितियों से बीसीसीआई अवगत है, यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, अन्य देशों से संपर्क मार्ग भी अच्छा है और क्वारेंटाइन समय भी कम है, इसे आईपीएल के लिए उपयुक्त बनाता है।

कोरोना के चलते हुए बदलावों के कारण घरेलू क्रिकेट घाटे में है और यह आयोजन सफल होने से उसकी भरपाई हो पाएगी। अप्रैल-मई में स्थगित होने वाले आईपीएल का भविष्य अब आईसीसी के विश्वकप आयोजन के निर्णय पर आधारित हो गया है।


वैसे पिच पर क्रिकेट का आगाज़ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टेस्ट मैचों से हो चुका है, पर यहां की ही तरह बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का सख्त तरीक़े से पालन करना जरूरी होगा। मैचों के आयोजन के दौरान कई नए नियम देखे जा सकते हैं जो कोरोना से बचने में मददगार साबित हो सकते हैं।
अंतिम फैसला आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई को लेना है।
आशा है कि जल्द ही घरेलू क्रिकेट के तूफ़ानी रूप का आयोजन किया जाए।

Saturday, July 18, 2020

Peru : Facts about the South American country

Peru or Republic of Peru is a South American country situated on the bank of the Pacific Ocean.
It's capital is Lima and currency is known as Nuevo Sol. Peru has a coastline of about 2,414km. Most of the citizens of this country are Roman Catholic and Evangelical, very few follows other religions.
Languages mostly used by the natives are Spanish, Quechua and Aymara. Very few communicate in English.








It got its independence from Spain on 28th of July, 1821. The name Peru is derived from a native word "biru" which means "river".
It have a literacy rate of about 93%. 





Peru is famously known as the Land of the Incas. Peru shares the control of world's highest lake called Titicaca with Bolivia. Machu Picchu is of the New Seven Wonders of the World. The Largest Flying Bird on Earth can be found in Peru, The Giant Andean Condor.
Llama is the original habitant of Peru.
The large cities in Peru are Callao and Arequipa.
This country is rich in minerals and is one of the leading producers of silver. The leading agricultural products include sugar, wool, beans, coffee, rice, potato and cotton. They also cultivate alfalfa. Due to its favourable location for the fishing industry, Peru is the world's most important producer of fishmeal and sea food. Besides fish products, the chief export includes petroleum, copper and iron ore.


Peru’s Nazca Lines, a collection of more than 70 giant human and animal geoglyphs, were first noticed from the air in 1927. 
Largest flock of flying birds has been found in Peru.

Hope you have enjoyed the facts and information brought to you _


© Atul Kumar Dubey

आखिर क्यों फेल हो रही है कांग्रेस ? देश की राजनीति में क्यों मची है उथल पुथल

पिछले कुछ वर्षों से कांग्रेस पार्टी लोगों को प्रभावित करने और वोट पाने में लगातार असफल हो रही है। भारत की वर्तमान राजनीति में भाजपा का दबदबा कायम हो गया है। यह सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के कारण नहीं अपितु कांग्रेस नेतृत्व के असफल होने के कारण हुआ है।
कुछ तकनीकी खामियां कांग्रेस के जमाने की भाजपा ने पकड़ ली और सार्वजनिक कर दी, इस वजह से कांग्रेस के वोट कटने लगे। जो पार्टी किसी जमाने में सबसे पसंदीदा हुआ करती थी आज अपने संगठन में ही फूट का सामना कर रही है।
पिछले कुछ सालों में बहुत से कांग्रेसी नेता या कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए और यहां भी मलाई काट रहे हैं।
जिस पार्टी ने विकास के लिए कई कार्य शुरू किए जिनमें स्वर्ण जयंती रोजगार योजना, मनरेगा, सर्व शिक्षा अभियान, उदारीकरण, वैश्वीकरण, निजीकरण, सत्तत विकास, ढांचागत औद्योगिक विकास, चिकित्सा सुविधाओं आदि और अन्य सभी क्षेत्रों का विकास आरंभ किया उसे ही पूरी तरह भ्रष्ट पार्टी बता दिया गया।
कांग्रेस में परिवारवाद मुख्य कारण बना जिसे चिन्हित कर लोगों को भाजपा ने अपनी तरफ खींच लिया है।
हाल की घटनाओं में नज़र डालें तो पाएंगे कि ज्योरियादित्य सिंधिया या सचिन पायलट ने पार्टी में बगावत कर मन मुताबिक पद पाने के लिए विद्रोह कर दिया है। लेकिन, भाजपा का क्या ? थोड़े समय के लिए तो ठीक लेकिन वर्ष 2014 से 2020 तक के काल में अनेकों दल बदलू नेताओं को दोनों हाथों से स्वागत कर लेने वाली पार्टी सिर्फ चुनावी वोट बटोरने के लिए कुछ भी कर रही है।

भाजपा के शीर्ष नेता माने जाने वाले अमित शाह हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे लोगों ने वैश्विक स्तर पर भारत को प्रसिद्धि जरूर दिलायी है। लेकिन आंतरिक सुरक्षा और रोजगार समेत कई मुद्दों पर फेल होती दिख रही है। 
हाल के कुछ समय में चीन, और पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की गतिवधियां काफी बढ़ गई हैं और सीमा पार से आए आतंकवादी हमारी सैन्य सुरक्षा प्रणाली को ठेंगा दिखाते हुए, अंदर घुस सैनिकों की जान ले रहे हैं - यह बेहद चिंता का विषय है। चीन ने भी भारत से जमीनी विवाद पैदा कर अपने पारंपरिक रिश्ते तल्ख कर लिए हैं। नेपाल भी हमें आंख दिखाने लगा है - जिसमें वह भारत के कलापानी और लिपुलेख को अपना हिस्सा बताने लगा है। यह सब किसी भी युक्ति से ठीक करना होगा।

कांग्रेस को चाहिए की वह अपने ढांचे में कुछ बदलाव करे, तभी भाजपा को कोई मजबूत प्रतिद्वंद्वी पुनः मिल सकेगा।
क्योंकि किसी भी देश में किसी विशेष दल का पूर्ण बहुमत उस देश को वामपंथी विचारधारा की तरफ खींच ले जाता है और कम्युनिस्ट सरकारों की तरह सत्ताधारी पार्टी अपनी मनमानी शुरू कर देती है।

Thursday, July 16, 2020

जापानी जीवन शैली जो उन्हें दीर्घायु बनाती है।

क्या आप जानते हैं कि विश्व में सबसे लंबी आयु कहां के लोगों कि होती है?
सुखी, स्वस्थ और लंबा जीवन जीना सभी चाहते हैं। युवा हो या बच्चे या फिर बुज़ुर्ग सभी अपने आप को स्वस्थ रखने और प्रसन्न रहने के साथ साथ दीर्घायु होने की इच्छा रखते हैं।


यहां आप को बताते चले कि विश्व में सबसे अधिक बुज़ुर्ग जापान में हैं। जापान के लोगों की औसत आयु विश्व में सबसे अधिक है। यहां की औसत आयु 85 वर्ष है। यहां की महिलाएं औसतन लगभग 87 वर्ष तक की आयु तक जरूर जीती हैं, जबकि पुरुषों की आयु 83 वर्ष है।





एक अमीर देश होने के साथ साथ स्वस्थ जीवन शैली जापान की अनूठी खासियत -

जापान एक अमीर देश होने के साथ साथ विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। बावजूद इसके जापान के लोग मेहनती होते हैं और वे स्वस्थ रहने के लिए ऐसी जीवन शैली पालन करते हैं, जिसमें उनके स्वस्थ रहने का राज छिपा है।
वे अक्सर पैदल चलना पसंद करते हैं और कुछ किलमीटर जाने के लिए साइकिल का प्रयोग न हैं। यहां तक कि लंबी दूरी तय करने के लिए वह लोग सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करते हैं। 

ध्यान करने की अच्छी आदत
जापानी लोग ध्यान लगाते हैं जिससे उनकी इच्छाशक्ति बढ़ जाती है और आयु लंबी होती है।

मार्शल आर्ट्स, अकिडो और व्यायाम पसंद लोग
जापान में मार्शल आर्ट्स और अकीडो को पारंपरिक खेल माना जाता है। 


वहां के पुरुष, महिलाएं और बच्चे तीनों ही कराटे, जूडो और अकीडो जैसे मार्शल आर्ट्स जरूर सीखते हैं। व्यायाम जापानी जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा है। शारीरिक सक्रियता लोगों की जीवन का महत्वपर्ण हिस्सा है। 


कर्मठ लोग
जापानी लोग कोई न कोई काम करते रहते हैं जिससे उनकी सकारात्मक शक्ति बनी रहती है और बोरीयत से मुक्त रहते हैं।

मेडिकल चेकअप
वहां के लोग हर एक महीने में कम से कम एक बार अपनी मेडिकल जांच जरूर कराते हैं। जिससे वे अपने शरीर में होने वाली बीमारियों के बारे में समय पर जान पाए और आवश्यक इलाज करा सकें।

जापानी लोगों का खाना
जापानी लोग दिनभर में कई बार छोटी छोटी मात्रा में भोजन करते हैं। वह लोग कच्चे सलाद का सेवन करते हैं। वे लोग अपने भोजन को उबाल कर खाना पसंद करते हैं और भोजन में कम से कम तेल का प्रयोग करते हैं। वे अपने भोजन में कई प्रकार की सब्जियों का प्रयोग करते हैं और सूप पीते हैं।
जंक फूड और नमक व चीनी का प्रयोग भी कम करते हैं। वे हाई कैलोरी से भरे भोजन से परहेज़ करते हैं।


• ब्रेकफास्ट भोजन का अनिवार्य हिस्सा
जापानी लोग कभी भी ब्रेकफास्ट करना नहीं भूलते है। वहां के लोग सुबह का नाश्ता सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं। उनके ब्रेकफास्ट में स्टीम राइस, टोफू, ग्रीन टी, मिसो सूप, मछली, आमलेट, हरी प्याज के साथ सलाद आदि शामिल होता है।
ब्रेकफास्ट उन्हें पूरे दिन की पहली ऊर्जा देता है।
• मिठाईयों का बहुत कम सेवन
• रात का भोजन न के बराबर अथवा बिल्कुल नहीं
रात का खाना पचाने में शरीर को मुश्किल होती है इसलिए रात्रि में ठोस भोजन लेने के बजाय सलाद, सूप, और फ्रूट जूस पी लेते हैं।
दूध से बने पदार्थ का प्रयोग बेहद कम करते हैं।
 इनका पारंपरिक खाना भूनी हुई मीट, मछली, सूप और चाय है। भाप से पका और उबला खाना पौष्टिक तत्वों से पूर्ण रहता है। इसलिए वे अच्छे स्वस्थ शरीर के स्वामी होते हैं।

वे कम कम मात्रा में कई बार भोजन करते हैं जिससे पूरे दिन भर भूख शांत रहती है, और पाचन क्रिया सक्रिय रहती है। जिससे वे फैट रहित पतले और स्वस्थ रहने के साथ साथ मजबूत शरीर के स्वामी बन जाते हैं।

• खाने में पानी की अधिकता डिहाइड्रेशन से बचाती है
• लंच के बाद ग्रीन टी और सूप का ज्यादा प्रयोग

सी फूड और ऑनसेन हॉट स्प्रिंग
जापानी नागरिक समुद्री जीवों और मछलियों को खाने के बहुत शौकीन होते हैं। इसके साथ साथ वे समुद्र के अन्य जीवों और पौधों का सेवन करते हैं। जापान हर साल कई किलो सी फूड की खपत करता है। वहां लगभग 1,00,000 टन सालाना सी फूड की खपत है। प्रोटीन, कैल्शियम, ओमेगा 3, फाइबर, फैटी एसिड, बीटा कैरोटिन से भरपूर सी फूड उन्हें रोग प्रतिरोधक बनाता है।

ऑनसेन हॉट स्प्रिंग एक खास तरह का भोजन है, जो जापानी लोगों को खूबनिदजाउषक तत्व,और लवण मिले होते हैं जो पूरे शरीर का पूर्ण कायाकल्प करते हैं।



जापानी सुशी एक तरीके का व्यंजन है जो सालमन झींगा, ट्यूना मछली और सलाद को मिलाकर बनाया जाता है।

• दिन में दो बार स्नान - जापानी लोग पूरे दिन में दो बार स्नान करते हैं । जिससे मन और शरीर साफ रहता है। नहाने से  मन हल्का रहता है।

• 7-8 घंटो की गहरी नींद - गहरी नींद जापानी लोग जरूर लेते हैं। वह सभी आठ घंटो की गहरी नींद में जरूर सोते हैं।

• लंबे जीवन का कारण उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं - जापान में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं जिससे लोगो का इलाज आसानी से हो पाता है। जो उनकी जीवन प्रत्याशा को बढ़ाता है।

• साफ सफाई की अच्छी आदत - सफाई और स्वच्छता जापानियों की अच्छी आदतों में से एक है। यही आदत उन्हें कई तरह की संक्रामक बीमारियों से बचाती है।


आशा करते हैं कि यह सब अच्छी आदतें आप अपने जीवन शैली में शामिल करेंगे। अपने जीवन को स्वस्थ रखने का संकल्प लें और लंबा व सूखी जीवन जीएं।

© अतुल कुमार दूबे

What is traffic shaping?


Traffic shaping is the practice of regulating network data transfer to assure a certain level of performance, quality of service (QoS) or return on investment (ROI). This practice involves delaying the flow of packets that have been designated as less desired or less important than those of prioritized traffic streams. Therefore, it is also called as "packet shaping".





Regulating the flow of packets into a network is called as "bandwidth throttling".
Regulating the flow of packets out of the network is called as "rate limiting".




It is used for number of purposes:

• In a corporate sector, business related traffic may be given priority over other traffic.
• A large Internet Service Provider (ISP) may shape the traffic of an independent reseller.
• Traffic shaping could be an integral part of the proposed two-tiered Internet, in which certain customers would get traffic priority for a premium charge.
• An ISP may limit bandwidth consumption for certain applications to reduce costs and create the capacity to take on additional subscribers. This practice can limit a subscriber's unlimited connection and is often imposed without notification.
• Time-sensitive data may be given priority over traffic that can be delayed briefly with little-to-no ill effect.

Best

Quotes

1. Never tell everyone everything. Even with your family. 2. Be mature enough not to take anything personally. Be less reactive. 3. Don'...